Posts

Showing posts from January, 2020

शायद अब मैं जीना सीख गया हूँ। Indian Army officer story.

Image
                   शायद अब मैं जीना सीख गया हूँ।                      आज से कुछ ३ -४  साल पहले की बात है तब मैं 8 साल का था । मैं बहुत खुश था क्योकि आज से दीवाली की छुट्टियाँ शुरू होने वाली थी और वो सुबह भी बहुत सुहावनी थी । घने कोहरे के साथ गरम कपड़ो को चीर कर मिकल जाने वाली वो ठंडी हवाएं । उस दिन तो स्कूल जाने के लिए मैं खुद ही उठ गया और जल्दी जल्दी नहा के आया और अपने फेवरिट तौलिये से सर को पोछते हुए माँ से बोला, "माँ ! आज तो मैं सिर्फ सैंडविच ही ले जाउगा टिफिन मैं , फिर कल से तो छुट्टी और तुमको टिफ़िन भी नहीं बनाना पड़ेगा। " माँ ने भी मुझे देख कर मुस्काया और टिफिन तैयार कर दिया पर मुझे ऐसा लगा की आज मुझसे कुछ छुपाया जा रहा है और यही सोचते हुए मैं स्कूल चला गया। ठीक 6 घंटे मैं अपनी ब्लू वाली थर्मोस गले मैं लटका कर और गन्दी हुई यूनिफार्म के साथ घर पे लौट रहा था तो घर के बहार रखी एक हरे रंग की कार देखी जिस पर लिखा हुआ था - आर्मी । अब मेरी ख़ुशी का ठिकाना न था क्योकि छुट्टी पर मेरे प्यारे चाचू घर आये थे । उनके आने पर पूरे हर तरफ त्यौहार का माहौल हो जाता था और हो भी क्यूँ न

A Bitter Truth (Sad love) Poem by Avtar Surothiya

Image
                                A Bitter Truth कुछ करके आगे बढ़ तो जाता है इंसान,  पर कुछ बाते और कुछ भाव साथ रह जाते है। किसी तरह जी तो रहा होता है पर मुस्कुराहट, यादें और सपने पीछे रह जाते है   तुम हँसी ढूढ़ते हो, खुश रहने की कोशिश मैं हो बहा चुके हो यादों के तिनके अचल सी गंगा की धारा मैं लगा दिया है तन और मन संसार के अनेक कामों मैं पर जो कभी उठाते हो सर को अपने उस अनंत अम्बर मैं तो वही तिनके ओस की बूँदे बनकर चेहरे पर फिर आ जाते है कुछ करके आगे बढ़ तो जाता है इंसान........ कहते हैं हर गलती के पीछे कोई वजह होती है , पर क्या सिर्फ किस्मत ओर समय के पाश को दोष देना काफी  होगा। क्या इस गहन सी भूल मैं गलती तुम्हारी ना रही  जो बह जाने दिया तुमने उस मोती से पानी की हर एक बूंद को कलश के खाली हो जाने तक। कभी भी किसी नादान का दिल मत दुखाना , क्योंकि ये बिना कुछ कहे सब कुछ कह जाते है और आज किसी का दिल दुखाकर उछलने वाले कल को अकेले राह जाते हैं। कुछ करके आगे बढ़ तो जाता है इंसान......... कुछ अधम पाप हैं जिनकी कोई माफी ही नही, ओर दिल का बिखरना इस सूची